भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है और यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी वर्सेस दुरावस्थावादी कांग्रेस के बीच रहेगा. पिछले 15 महीने की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सिर्फ छिंदवाड़ा प्रेम दिखाई दिया है और यही कारण है कि कमलनाथ ने पूरे प्रदेश की दुनिया छिंदवाड़ा में ले जाकर खड़ी कर दी.
प्रदेश का सब कुछ छिंदवाड़ा लेकर गए थे कमलनाथ: वीडी शर्मा - Former Chief Minister Kamal Nath's Chhindwara love
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने बैठक की जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. मीटिंग के बाद प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व की कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपने शासन में सिर्फ छिंदवाड़ा प्रेम ही दिखाया.
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव की तैयारी के साथ साथ 24 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है और इसको लेकर प्रदेश कार्यालय में चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक भी की गई. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, 'हमने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं और यह चुनाव कांग्रेस का कुशासन और बीजेपी का सुशासन के बीच रहेगा यानी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दुरावस्था वादी शासन के बीच रहेगा.' पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा प्रेम पर तंज कसते हुए, वीडी शर्मा ने कहा, '15 महीने में कमलनाथ का सिर्फ छिंदवाड़ा प्रेम दिखा है, पूरे प्रदेश की दुनिया को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ले जाकर खड़ा कर दिया था.'
आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में विधानसभा उप चुनाव में 24 सीटों को जीतने की कोशिश में है और यही वजह है कि पिछले 1 माह से बीजेपी इन 24 विधानसभा सीटों पर रणनीति बना रही है. उपचुनाव के लिए अलग-अलग नेताओं को भी जिम्मेदारी दे दी गई हैं, साथ ही 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया गया है.