मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ का शिवराज पर हमला, 'जनता के पुजारी के भगवान माफिया और मिलावट खोर'

उज्जैन में 14 लोगों की जहरीली शराब पीने के बाद हुई मौतों के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है. अब कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर ट्वीट करके निशाना साधा है. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में सीएम शिवराज का भगवान माफिया और मिलावटखोरों के बताया है.

kamal nath
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 16, 2020, 5:11 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के सियासी समर में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे- वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, 'जनता को भगवान और खुद को पुजारी बताने वालों के असली भगवान माफिया और मिलावट खोर बन रहे हैं. जिससे प्रदेश बर्बाद हो रहा है'.

ये भी पढ़ेंःयुवाओं के हाथ में गुड्डू और तुलसी का सियासी भविष्य, बीजेपी का 'स्पेशल 11' तो कांग्रेस का 'एक बूथ 10 यूथ'

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा 'शिवराज सरकार आते ही शराब, अपहरण, अपराध और ड्रग से लेकर हर तरह के माफिया फिर सक्रिय हो गए. उज्जैन में शराब माफिया ने 14 लोगों की जान लेने के बाद अब जबलपुर में एक 12 वर्ष के बालक का अपहरण की घटना सामने आई है. पूरी सरकार चुनाव में लगी है. प्रदेश में सरकार नाम की चीज बची ही नहीं है. कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है'.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस के बयान पर CM शिवराज सिंह का पलटवार, कहा- 'कांग्रेस निर्णय नहीं ले पा रही कि शिवराज हैं कौन'

बता दे कि, उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद ये मामला गरमा गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. लेकिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार इस मामले में शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details