भोपाल। दिग्विजय सिंह ने सुबह कमलनाथ को फोन कर बता दिया था कि, वह अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल नहीं करेंगे. हालांकि दिग्विजय सिंह 1 दिन पहले तक अध्यक्ष पद पर चुने जाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे, यही वजह थी कि उन्होंने खुद कमलनाथ को फोन कर प्रस्तावक के तौर पर नेताओं को भेजने के लिए कहा था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सुबह 8:30 बजे सिंह ने फोन कर बता दिया था कि, वे नामांकन दाखिल नहीं करेंगे. नामांकन दाखिल न करने को लेकर उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी. (Congress President Election)
दिग्विजय ने सुबह कमलनाथ को किया था फोन:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा ने कहा कि, "आज सुबह दिग्विजय सिंह ने फोन किया था कि, मैं अपना नामांकन नहीं भर रहा हूं क्योंकि खड़गे अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. मैं उनके घर जा रहा हूं और मैं उनका साथ दूंगा." दिग्विजय सिंह ने फोन पर कमलनाथ से कहा था कि, "खड़गे वरिष्ठ नेता हैं और राज्यसभा में विपक्ष के नेता है, इसलिए मैं अपना नामांकन दाखिल नहीं कर रहा हूं." वहीं अध्यक्ष पद को लेकर खड़गे का नाम अचानक आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि "खड़गे का नाम अचानक नहीं आया, उनका नाम पहले से ही चर्चाओं में था."