भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, किसान परेशान हुआ है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, प्रदेश में शिवराज सरकार में किसानों को ना खाद, ना बीज मिल पा रहा है, ना सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली, ना पानी मिल पा रहा है, उनको उनकी उपज का सही मूल्य तक नही मिल रहा है, ना ही खराब फसलों का मुआवजा मिल रहा है और अब तो फसल बीमा की दावा राशि के नाम पर किसान को एक बार फिर ठगा गया है.
खातों में नहीं पहुंची फसल बीमा की राशि
कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि, शिवराज सरकार ने दो सप्ताह पहले प्रदेश में बड़े-बड़े आयोजन कर प्रदेश के 49 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा की दावा राशि के 7600 करोड़ डालने के बड़े-बड़े दावे किए थे, जबकि सच्चाई यह है कि आज भी हजारों किसानों के खातों में यह राशि नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि, जिन किसानों के खातों में राशि पहुंच भी चुकी है, वहां बैंकों द्वारा बगैर उनकी सहमति के उस राशि को ऋण में समायोजित किया जा रहा है, नगद निकासी पर रोक लगा दी गई है.