भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. इसके अलावाकांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की रेस में शामिल है. इनमें राज्यस्थान के मुख्यमंत्र अशोक गहलोत का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. इसके अलावा शशिथरूर और हाल ही में दिग्विजय सिंह का नाम भी चर्चा में आया है. फिलहाल अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चार नाम रेस में चल रहे हैं. जिनमें कमलनाथ का नाम शामिल है.
गांधी परिवार से बाहर का होगा कांग्रेस अध्यक्ष: 20 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का चुना जाएगा. इसके लिए पार्टी के कई नेताओं की दावेदारी सामने आई थी. जिनमें मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खडगे और कर्नाटक की पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का नाम भी सामने आया था. ये सभी गांधी परिवार के विश्वस्त माने जाते हैं.