भोपाल।राजस्थान के सियासी संकट का हल निकालने बुलाए गए कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे दिल्ली आए हैं इसका ये मतलब नहीं है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. कमलनाथ ने साफ कहा कि वे न तो कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे और न ही अशोक गहलोत से कोई बात करेंगे. बता दें कि सोनिया गांधी ने कमलनाथ को राजस्थान में पैदा हुई सियासी उलझन को सुलझाने के लिए उन्हें मध्यस्थ बनाने के लिए दिल्ली बुलाया है. दिल्ली पहुंचे कमलनाथ ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है.
मैं नामांकन नहीं करूंगा:दिल्ली पहुंचे कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की दौड़ में शामिल नहीं हैं. सोनिया गांधी से 10 जनपथ में हुई मुलाकात के बाद कमलनाथ ने साफ कर दिया कि वे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से भी कोई बात नहीं करेंगे.सूत्रों के मुताबिक यह भी सामने आ रहा है कि सोनिया गांधी अशोक गहलोत से नाराज हैं, हालांकि माना जा रहा है कि इस मामले में पर्यवेक्षकों की लिखित रिपोर्ट के बाद विधायकों को नोटिस जारी किए जाने की कार्रवाई की जा सकती है.सूत्रों का यह भी दावा है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव होने तक राजस्थान में यथास्थिति बनाए रखने पर सहमति बन सकती है.