भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने MP में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत युवा उद्यमियों की सहायता राशि रोके जाने पर नाराजगी जताई. उन्होने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेटर भेजकर मांग की है कि उद्यमों के सुचारु संचालन के लिए देय अनुदान सहायता का अविलंब वितरण कराया जाए. कमलनाथ ने पत्र में कहा कि सीएम संबंधित विभाग को इस बारे में उचित आदेश प्रदान करें और साथ ही जिम्मेदारी भी तय करें कि किसकी वजह से ये सहायता राशि अटकी.
दो साल से नहीं मिली राशि
कमलनाथ ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि एमपी में प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न स्वरोजगार योजनाएं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना संचालित हो रही हैं. स्वरोजगार के लिए युवाओं द्वारा इन योजनाओं के अंतर्गत लिए जाने वाले ऋण की राशि के अनुकूल और प्रावधान के अनुसार सरकार की ओर से अनुदान की राशि उद्यमियों को प्रदान की जाती है. हजारों युवा उद्यमियों ने इन योजनाओं में प्राप्त होने वाले अनुदान के सहयोग के कारण बैंकों से ऋण प्राप्त कर अपने उद्यम प्रारंभ किए थे. लेकिन पूर्व के स्वीकृत प्रकरणों में विगत दो वर्षों से देय अनुदान की राशि सरकार की ओर से वितरित नहीं किया जाना चिंता का विषय है.