भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को कर्नाटक के बेल्लारी में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने के बाद कहा है कि, इस यात्रा जैसा उत्साह मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा है. राजधानी में अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चल रहे मतदान में हिस्सा लेने के बाद कमल नाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "मैं कल कर्नाटक के बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना उत्साह व जोश कभी नहीं देखा. इस सच्चाई को कोई छुपा नहीं सकता है."
मध्य प्रदेश कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा का मिलेगा फायदा :राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में भी आने वाली हैं, इसको लेकर कमल नाथ से सवाल किया गया तो उनका कहना था, मध्य प्रदेश में इस यात्रा से बहुत फायदा होगा.
भाजपा के पास अब बोलने को कुछ नहीं बचा :बीते रोज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने कमलनाथ की पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर हमले बोले थे. अमित शाह के आरोपों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि, "भाजपा के पास अब बोलने को कुछ नहीं बचा है, भाजपा के पास बस पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है".
Congress President Polls 2022: पीसीसी सदस्यों ने डाले वोट, थरूर के आरोपों पर कमलनाथ बोले- वोटिंग के लिए सब हैं स्वतंत्र
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग पर बोले कमलनाथ:कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खास उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने को लेकर सियासी गलियारे में चल रही चर्चाओं के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, "मैंने किसी भी डेलिगेट्स को नहीं कहा कि वो किस को वोट दे. सबको कहा कि सब अपनी अंतर्रात्मा की आवाज पर जिसको भी वोट देना है दे." (Kamal Nath in Bharat Jodo Yatra )(Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra)