भोपाल।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किसानों द्वारा लहसुन की फसल को नदी में फेंके जाने का फोटो ट्वीटर पर लगाते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में यह है किसानों की स्थिति और किसानों की आय दोगुनी करने के दावे का सच. उन्होंने आरोप लगाया की लहसुन एक रुपए किलो से भी कम में बिक रहा है. घाटे के कारण किसान इसे कभी आग के हवाले कर रहे हैं तो कभी नदी में बहा रहे हैं. किसान को उसकी उपज का दाम नहीं मिल पा रहा और वह निरंतर कर्ज के दलदल में फंसता जा रहा है.
फसलों की लागत दोगुनी हुई :कमलनाथ ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई लेकिन उत्पादन लागत जरूर दोगुनी हो गई है. खेती घाटे का धंधा बनती जा रही है. कमलनाथ ने शिवराज सरकार से मांग की है कि तत्काल जरूरी निर्णय लेकर किसानों को राहत दी जाए.कमलनाथ ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से हुई फसलों की बर्बादी को लेकर सरकार से जल्द राहत देने की मांग की. उन्होंने कहा है कि भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. लोग बेघर होकर राहत शिविरों में रह रहे हैं बड़ी संख्या में लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि भीषण संकट के इस मुश्किल समय में सरकार तत्काल राहत कार्य शुरू कराए और प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाए.