भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को एक अहम बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी के सभी विधायकों जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को बुलाया गया है. ये बैठक कमलनाथ के निवास पर होगी.
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुटे कमलनाथ :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. गुरुवार को होने वाली बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को अलग-अलग चुनावी जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं. साथ ही कमलनाथ जिला प्रभारियों को उनके अधिकारों और दायित्व की जानकारी देंगे. पार्टी द्वारा पहले ही साफ किया जा चुका है कि चुनाव मैदान में उतरने वाले नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा, ताकि वह फील्ड में ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें. इसी के तहत मुरैना से कांग्रेस विधायक राकेश मावली ने मुरैना जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. बैठक में कमलनाथ जिला प्रभारियों को उनके अधिकार और दायित्व के बारे में बताएंगे, साथ ही संगठन के सभी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए जाएंगे.