मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री आपकी एक और घोषणा का हश्र पुरानी घोषणाओं की तरह ही हुआः कमलनाथ

जेईई मेन्स व नीट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सीएम शिवराज की घोषणा के बाद भी मुफ्त परिवहन की सुविधा नहीं मिली, जिस पर कमलनाथ ने तंज कसा है.

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : Sep 2, 2020, 11:53 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, लेकिन परीक्षार्थियों को ऐसी कोई सुविधा नहीं मिली, जिसके चलते छात्रों को परेशान होना पड़ा और बड़ी मुश्किल से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके. जिस पर कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसा है.

कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- शिवराज सिंह आपकी एक और घोषणा का हश्र पुरानी घोषणाओं की तरह ही हुआ. जेईई-मेन्स व नीट की परीक्षा को लेकर आपने प्रदेश में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए सरकार की ओर से नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा बढ़-चढ़कर की थी. मंगलवार को जेईई-मेन्स की परीक्षा के दौरान इस घोषणा का हश्र भी आपकी पुरानी घोषणाओं की तरह ही हुआ. सैंकडों परीक्षार्थी व उनके परिजन परेशान होते रहे, उन्हें आपकी इस परिवहन सुविधा का लाभ नहीं मिला. वो परेशान होकर परीक्षा केन्द्र तक बमुश्किल पहुंचे.

एक सितंबर से जेईई और नीट की परीक्षाएं शुरु हो गई हैं, राजधानी भोपाल में इन परीक्षाओं के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 7000 स्टूडेंट् एग्जाम देंगे. ये परीक्षाएं 6 सिंतबर तक चलेंगी. भोपाल में सभी परीक्षा केंद्र शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details