भोपाल।मध्यप्रदेश में होने वाले 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भले ही तारीख तय ना हुई हो, लेकिन कांग्रेस उपचुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. पिछले एक महीने में खाली हुई तीन सीटें बड़ामलहरा, मांधाता और नेपानगर के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. जल्द ही विधानसभा सीट के प्रभारी क्षेत्र का दौरा करेंगे और स्थानीय कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी उपचुनाव की रणनीति तय करेंगे.
मंधाता, नेपानगर और बड़ामलहरा के लिए कमलनाथ ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी - प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ
कमलनाथ ने हाल ही खाली हुई विधानसभा की तीन सीटें बड़ामलहरा, मांधाता और नेपानगर के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. जल्द ही चुनाव प्रभारी तीनों सीटों का दौरा करेंगे.
![मंधाता, नेपानगर और बड़ामलहरा के लिए कमलनाथ ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी kamal nath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8302072-thumbnail-3x2-pdfsf.jpg)
कांग्रेस नेता चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि, कमलनाथ ने हाल ही में खाली हुई विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि, खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट पर सत्यनारायण पटेल को चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ रघु परमार और विधायक सचिन बिरला को सहायक समन्वयक बनाया गया है.
इसी तरह विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को नेपानगर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वही बड़ामलहरा विधानसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री और विधायक हर्ष यादव को प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि, ये सभी प्रभारी जल्द ही विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जल्द ही उपचुनाव की रणनीति बनाएंगे.