मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विजयवर्गीय का तंज 'कांग्रेसी आपस में लड़ रहे, रायता दिया बिखराय, दिग्गी चाचा समेट रहे, पर समेटा न जाय' - दिग्गी चाचा

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए प्रदेश में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा की कांग्रेसियों ने ऐसा रायता फैलाया है जो अब उन्ही पर समेटा नहीं जा रहा.

kailash vijayvargiya tweet
कैलाश विजयवर्गीय, और दिग्विजय सिंह

By

Published : Mar 7, 2020, 12:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूरी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसा रायता फैलाया है जो अब उन पर समेटा नहीं जा रहा है.

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि ' कांग्रेसी आपस में लड़ रहे, रायता दिया बिखराय, दिग्गी चाचा समेट रहे, पर समेटा न जाए'. आखिर में उन्होंने लिखा की बुरा न मानो होली है. इससे पहले भी कल विजयवर्गीय ने ऐसा ही एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर भी तंज कसा था.

प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम में विजयवर्गीय भले ही अब तक उतने एक्टिव नजर न आए हों. लेकिन सियासी जानकारों का मानना है कि विजयवर्गीय भी पर्दे के पीछे से पूरी तरह से इस सियासी शह-मात के खेल में एक्टिव हैं. वे लगातार हर मुद्दे पर नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details