इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस में कभी प्रशांत किशोर तो कभी कन्हैया कुमार के शामिल होने की अटकलों को लेकर कहा है कि विपक्ष नेता विहीन हो गया है इसी वजह से अलग अलग तरह के चेहरों की तलाश हो रही है. विजयवर्गीय ने खुद के मध्य प्रदेश से राज्यसभा जानी की अपने दावेदारी को भी खारिज करते हुए कहा है कि वे चुनाव जीतकर ही पार्लियामेंट जाएंगे.
राहुल को कोई गंभीरता से नहीं लेता
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता. कांग्रेस में कन्हैया कुमार जैसे नेताओं के शामिल होने जैसे अटकलों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब विपक्ष नेता विहीन हो जाता है तब इसी तरह नए चेहरे ढूंढ जाते हैं. विजयवर्गीय से जब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राज्यों में किए जा रहे परिवर्तन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह नेतृत्व परिवर्तन पार्टी के भीतर हमेशा से चली आ रही परंपरा के मुताबिक ही है.