मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कैलाश ने जताया शिवराज में भरोसा, बोले- अच्छा काम कर रहे हैं सीएम, इन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव - आईएएस नियाज खान को कैलाश विजयवर्गीय की नसीहत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां उन्दोंने कहा कि, मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं है, अगला चुनाव शिवराज के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. (mp assembly elections 2023)

MP assembly elections 2023
कैलाश ने जताया शिवराज में भरोसा

By

Published : Mar 25, 2022, 3:29 PM IST

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं है, अगला चुनाव शिवराज के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने ममता बनर्जी पर भी हमला बोला है. (mp assembly elections 2023)

शिवराज कर रहे अच्छा काम:भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव और कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को राजधानी भोपाल पहुंचे, इस दौरान उन्‍होंने पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया. विजयवर्गीय ने कहा कि, शिवराज जी अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए अगला विधानसभा चुनाव उन्ही के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. विजयवर्गीय ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों से साफ इनकार किया है.

विजयवर्गीय का ममता पर हमला:कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, बंगाल में नेता, अपराधी, और अधिकारी तीनों का नेकसस (गिरोह) काम कर रहा है. विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि, ममता बनर्जी गवर्नर के लिए भी खराब शब्द का उपयोग करती हैं, इसलिए बंगाल में हर दिन लोकतंत्र की हत्या हो रही है.

उमा भारती के शराबबंदी पर विजयवर्गीय:उमा के शराबबंदी अभियान को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि, 23 प्रतिशत आदिवासी आवादी शराब काड़ी का उपयोग करती है. यह उनकी संस्कृति का हिस्सा है. विजयवर्गीय ने कहा कि, मैं उमा भारती के पत्थर मारने पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

शराब दुकान पर तोड़फोड: उमा भारती ने सीएम को लिखी 2 पन्ने की चिट्ठी, बताया...इसलिए उठाया पत्थर

आईएएस नियाज खान को नसीहत:फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर नियाज खान को नसीहत देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, नियाज़ खान को मर्यादा का उलंघन नहीं करना चाहिए, जो नियंत्रक हैं उनको उन्हें काबू में रखना चाहिए.

पिट्टू अखिल भारतीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन: कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, पिट्टू की अखिल भारतीय प्रतिस्पर्धा भोपाल में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित होगी, इसमें देश की 30 टीम हिस्सा लेंगीं. विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि, खेल में लकड़ी के सात पिट्टू से मैच होगा. बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय पिट्टू फेडरेशन के अखिल भारतीय अध्यक्ष हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details