मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Friday Horoscope जन्माष्टमी के दिन इन राशि के जातकों का खुलेगा भाग्य, जानिए आज की लकी राशियां - ज्योतिष गुरु राशिफल

अगर आपकी राशि मेष, वृष और मिथुन है तो आने वाले 3 दिन आपके लिए विशेष है. इन राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छे संकेत मिल रहे हैं. ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया है कि कैसे इन तीन राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है. Friday Horoscope, 19 August Horoscope

Friday Horoscope
आज की लकी राशियां

By

Published : Aug 19, 2022, 6:40 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 10:52 AM IST

शहडोल। आने वाले 3 दिन मेष राशि, वृष राशि और मिथुन राशि के लिए बहुत ही उत्तम रहने वाला हैं, उनका भाग्योदय होने वाला है. सफलता का योग है, ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए किस तरह से आने वाले 3 दिन में इन तीनों राशियों का भाग्योदय होगा. शास्त्री बताते हैं कि आने वाले 3 दिन 19 अगस्त 20 अगस्त और 21 अगस्त को मेष राशि, वृषभ राशि और मिथुन राशि के लिए बहुत ही शानदार समय रहने वाला है उत्तम और फलदायक समय रहेगा बिगड़े हुए कार्य बनेंगे.
Friday Horoscope, 19 August Horoscope, Today Horoscope

मेष राशि:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री की माने तो मेष राशि के जातकों के लिए तीन दिन बहुत ही बेहतर और फलदाई है, मेष राशि के जातकों की बात करें तो ऐसे जातक इस अवधि में अपनी पूर्ण क्षमता एवं समर्थतता का पूर्ण उपयोग करें. पूर्ण सफलता मिलेगी, परेशानियां दूर होंगी, घर परिवार एवं पुत्रों से अच्छा तालमेल रहेगा, नौकरी व्यवसाय में उन्नति रहेगी. ऐसे जातक पीला फूल एवं लाल फूल हनुमान जी को चढ़ाएं, समय और बढ़िया रहेगा.

वृष राशि:वृष राशि की बात करें तो वृष राशि वाले जातकों के लिए भी ये तीन दिन बेहतर होंगे, मान सम्मान में वृद्धि होगी, शत्रु एवं विरोधी हार मानेंगे, भूमि वाहन एवं स्वर्ण आभूषण खरीदें लाभदाई होगा. विद्यार्थी वाणी में संयम रखें, कुमारी कन्याएं पीला फूल विष्णु भगवान के ऊपर चढ़ाएं, विवाह के योग बनेंगे, एवं शुभ कार्य बनेगा, जो रोग ग्रसित हैं ऐसे जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें या शनिदेव को तिल चढ़ाएं. रोग से छुटकारा मिलेगा, जो ठेकेदारी करते हैं ऐसे जातक बेसन की रोटी गाय को खिलाएं लाभ मिलेगा.

Today Panchang 19 August जन्माष्टमी आज, इन शुभ चौघड़ियों में करें काम, मिलेगी सफलता

मिथुन राशि:बात मिथुन राशि के जातकों की करें तो ऐसे जातक जो भी हैं इनका मिलाजुला समय रहने वाला है, सुख दुख लाभ हानि जय पराजय बराबर रहेगी, ऐसे जातक गुड़ का दान करें समय में सुधार होगा, व्यापारी मस्तक में हल्दी चावल का टीका लगाकर निकलें व्यापार में लाभ होगा. विद्यार्थी ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तांबे के गिलास में जल पियें बुद्धि प्रखर होगी, जिनका मुकदमा चलता है उनको विजय श्री मिलेगी, जिनके पास धन नहीं रुकता है ऐसे जातक हाथ में हल्दी की गांठ बांध लें, ऐसा करने से कुबेर प्रसन्न होंगे और धन रूकेगा.

Last Updated : Aug 19, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details