मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Friday Jyotish Guru Rashifal: कहीं धन आगमन, तो कहीं व्यापार में मिलेगी सफलता, जानिए आज की राशियों का किस्मत कनेक्शन

By

Published : Oct 7, 2022, 6:27 AM IST

जब ग्रहों की दिशा और चाल बदलती है तो कई राशियों की किस्मत भी चमकती है. किसी राशि के जातकों के लिए बन रहा धन आगमन का योग, तो किसी को मिल रही है व्यापार में सफलता. जानिए आज के वो तीन लकी राशिफल कौन हैं, जिनकी किस्मत बदलने वाली है. ये बताया है ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने.

Etv Bharat
Etv Bharat

शहडोल।ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच में मेष, वृष एवं मिथुन राशि वाले जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा.

मेष राशि:मेष राशि के जातकों की बात करें तो मेष राशि वाले जातकों में मंगल और गुरु की दृष्टि पड़ रही है, जिससे कोई भी किसी भी प्रकार का कार्य इस राशि के जातक करेंगे तो कार्य का परिणाम उत्तम रहेगा, जो जातक पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे तो उन्हें उत्तम फल की प्राप्ति होगी, व्यापारियों का व्यापार से लाभ के योग बनेंगे, घर में सुख शांति का अनुभव होगा, विद्यार्थी जन सुबह उठकर ठंडा जल ग्रहण कर, अध्ययन करें तो उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे, साथ ही अपने माता-पिता व बड़ों को प्रणाम करें जिससे बड़ों के आशीर्वाद से सभी कार्य सिद्ध होंगे.

वृष राशि: वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो वृष राशि वाले जातकों का समय मिलाजुला रहेगा, घर परिवार में सभी सदस्यों में मेल मिलाप उत्तम रहेगा, पूजा पाठ में मन लगेगा, मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर लाल फूल और लड्डू चढ़ाएं, हनुमान चालीसा का पाठ करें, तो समस्त कार्य हनुमान जी की कृपा से पूर्ण होंगे, व्यवसाय में व्यापारियों का उतार-चढ़ाव के साथ धन आगमन बना रहेगा, विद्यार्थी हनुमान जी के पास शाम के समय घी का दीपक जलाकर आरती करें तो उनका सारा कार्य सिद्ध होगा.

Horoscope For 7 October: मेष राशि वालों की लव लाइफ में हो सकता है मन मुटाव, जानें आपकी राशि में क्या है खास

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो मिथुन राशि वाले जातकों का समय उत्तम रहेगा, घर परिवार में खुशहाली बनी रहेगी, घर में मेहमानों की आने की संभावना है. घर में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे, व्यापारियों का व्यवसाय उत्तम रहेगा, धन का आगमन बना रहेगा, विद्यार्थी गणेश जी की आरती करें तो अध्ययन में मन लगेगा, सभी कार्य पूर्ण होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details