भोपाल। राज्यसभा के नामांकन के अंतिम दिन आज बीजेपी के दोनों उम्मीदवार वरिष्ठ नेता ज्योतिराज सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी अपना नामांकन भरेंगे. दोनों नामांकन की तैयारियां शुरु हो गई है. बीजेपी ऑफिस में दोनों प्रत्याशी पहुंच रहे हैं.
सिंधिया करेंगे नामांकन, बेंगलुरु में मौजूद विधायक भी होंगे शामिल - ज्योतिरादित्य सिंधिया
बीजेपी के दोनों राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी आज नामांकन दाखिल करेंगे. सिंधिया के नामांकन में शामिल होने के लिए सिंधिया समर्थक सभी 19 विधायक भी वापस आ रहे हैं जो सिंधिया के नामांकन में शामिल होंगे.
सिंधिया
प्रत्याशियों के नामांकन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित तमाम बड़े नेता राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ विधानसभा पहुंचेंगे. इसके अलावा बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक 19 विधायक भी भोपाल पहुंच रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक सिंधिया के नामांकन में शामिल होंगे. विधायकों के लोटने से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.