भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन आज भोपाल में उनके समर्थकों ने सादगी से मनाया. सिंधिया ने मुरैना जिले के जौरा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया था.
सिंधिया के समर्थकों ने सादगी से मनाया उनका जन्मदिन, गरीबों को बांटी दवाइयां और फल - ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने मनाया जन्मदिन
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन उनके समर्थकों ने भोपाल में सादगी से मनाया. सिंधिया समर्थकों ने भोपाल के वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को फल और दवाइयां बांटी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के फैसले के बाद राजधानी भोपाल में उनके समर्थकों ने वृद्ध आश्रम में वृद्धों को दवाइयां और फल बांटकर सादगी पूर्ण तरीके से उनका जन्मदिन मनाया. भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाडगे ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की इच्छा जन्मदिन नहीं मनाने की थी. लेकिन आज हम लोगों ने उनका जन्मदिन सेवा कार्य के माध्यम से मनाया है.
जिसके जरिए गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने का काम किया. जो सिंधिया करते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन की वजह से जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया था. बनवारी लाल शर्मा ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी माने जाते थे.