भोपाल।कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है. सिंधिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट ट्वीट कर कहा कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले का समर्थन करते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जम्मू- कश्मीर पर किया केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन - भोपाल
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि यह हमारे देश हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं.
सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं #JammuAndKashmir & #Ladakh पर कदम और भारत के संघ में इसके पूर्ण एकीकरण का समर्थन करता हूं. उन्होंने लिखा कि बेहतर होता है अगर संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया होता. तब कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता था. फिर भी, यह हमारे देश हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस का कोई नेता अब तक जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले पर कुछ भी बोलने से बच रहा था. लेकिन सिंधिया ने पार्टी लाइन से हटकर इस बिल का समर्थन कर दिया है.