भोपाल। मध्य प्रदेश में 24 सीटों के उपचुनाव के पहले बीेजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार शुरु कर दिया है. उन्होंने 'देशभक्त बनाम गद्दार' का नैरेटिव सेट करना शुरू कर दिया है. उनके समर्थक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करने में जुटे हैं, जिसमें सिंधिया को देशभक्त और कमलनाथ को गद्दार बताया जा रहा है. इस वीडियो में कहा जाता है कि देश की एकता के मुद्दे पर कौन देश के साथ है, कौन देश के खिलाफ है, इसका फैसला जनता को करना चाहिए.
माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की टीम इस वीडियो को वायरल कर कांग्रेस नेताओं की उन बयानों का काउंटर करने में जुटी है, जिसमें कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्हें खानदानी गद्दार बताने की कोशिश हुई थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिट्वीट किया वीडियो
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है. कई फेसबुक अकाउंट पर उनके समर्थक इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों की तुलना की गई है. वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया के वे सभी बयान हैं, जो उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए पार्टी लाइन के विपरीत मोदी सरकार के पक्ष में दिए थे. जिसमें बालाकोट एयर स्ट्राइक पर जहां कमलनाथ इसको लेकर कुछ सवाल खड़े करते हैं, वहीं सिंधिया कहते हैं कि हमारे लिए पहले तिरंगा झंडा है. जहां देश की एकता और अखंडता का मामला है, वहां हम सब पहले भारतवासी हैं.