भोपाल।मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की थी.पार्टी अध्यक्ष को भेजे गए रेजिग्नेशन लेटर में 9 मार्च का डेट लिखा है. इससे ये बात साफ हो जाती है कि, सिंधिया ने कल ही इस्तीफा देने का मन बना लिया था, लेकिन उसे आज कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है. सिंधिया के इस्तीफे से अब ये बात साफ हो गई है कि, मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है. साथ ही सिंधिया बीजेपी कोटे से राज्यसभा जा सकते हैं, इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि, बीजेपी उन्हें केंद्र में मंत्री बना सकती है.
कल ही लिखी जा चुकी थी सिंधिया के इस्तीफे की स्क्रिप्ट, रेजिग्नेशन लेटर में है 9 मार्च की डेट - Jyotiraditya Scindia resignation Congress
मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है. सिंधिया के इस्तीफे की स्क्रिप्ट कल ही लिखी जा चुकी थी. ये बात उनके रेजिग्नेशन लेटर में दर्ज 9 मार्च की डेट से साफ हो जाती है.
सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस
ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएम मोदी के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली और उसके बाद सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकले और तेज हो गई है. सिंधिया किसी भी वक्त बीजेपी में ज्वाइन कर सकते हैं.
Last Updated : Mar 10, 2020, 12:30 PM IST
TAGGED:
Jyotiraditya Scindia