मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Feb 4, 2022, 2:06 PM IST

ETV Bharat / city

सिंधिया के ग्वालियर दौरा रद्द करने के बीच कमलनाथ के ग्वालियर और रायपुर दौरे से क्यों चढ़ेगा सियासी पारा, जानें वजह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिन के दौरे पर ग्वालियर और रायपुर में रहेंगे. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के ग्वालियर दौरा रद्द होने के बीच कमलनाथ का ग्वालियर जाना अहम माना जा रहा है. कमलनाथ दोनों ही शहरों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Kamal Nath's visit to Gwalior Raipur on 5th and 6th February
कमलनाथ का 5 और 6 फरवरी को ग्वालियर रायपुर दौरा

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 फरवरी को ग्वालियर और 6 को रायपुर जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरा रद्द करने के बीच अब PCC चीफ कमलनाथ शनिवार को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे और 6 फरवरी रविवार को रायपुर जाएंगे. कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने जानकारी दी कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार 5 फरवरी को शाम 5:30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां पर स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं कमलनाथ 6 फरवरी को शाम 6:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे, वे शाम 7:30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे.

डर गए महाराज! कांग्रेस के विरोध से घबराकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रद्द किया ग्वालियर का दौरा

सिंधिया का दौरा रद्द, कमलनाथ जाएंगे ग्वालियर

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपना ग्वालियर दौरा रद्द कर दिया है. सिंधिया 3 दिन के दौरे पर ग्वालियर आने वाले थे, उनका दौरा निरस्त हो गया है. कांग्रेसी नेताओं ने हजीरा सब्जी मंडी के मामले को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध करने का संकल्प लिया था, जिसके चलते सिंधिया ने अपना दौरा निरस्त कर दिया है. इसी बीच कमलनाथ के ग्वालियर प्रवास के चलते ग्वालियर में राजनीति गरमाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details