भोपाल/ग्वालियर। शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से कई नई फ्लाइट्स की शुरूआत की. ग्वालियर को हवाई सेवा की सौगात मिलने के बाद ग्वालियर प्रदेश के 4 शहरों को जोड़ेगा. इस मौके पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम भी रखा गया गया. कार्यक्रम के इनविटेशन भी छापे गए थे. एयरपोर्ट में हुए कार्यक्रम में बीजेपी के स्थानीय नेता और सांसद सहित जिले के प्रभारी मंत्री भी मौजूद थे, लेकिन नहीं तो अंचल के कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह तोमर. इसे लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली है.
कांग्रेस ने किया ट्वीट
ग्वालियर-जबलपुर से शुक्रवार को हुई फ्लाइट की शुरूआत के कार्यक्रम और इनविटेशन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने ज्योदिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को हुए कार्यक्रम और इसके इनविटेशन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह की गैरमौजूदगी को लेकर लिखा है कि बिकाऊ ने आते ही टिकाऊ को निपटाना शुरू कर दिया है. दरअसल कार्यक्रम का जो वर्चुअल इनविटेशन था उसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का फोटा तो था, लेकिन नरेंद्र सिंह तोमर नदारद थे.
ग्वालियर से पूर्व सांसद और अंचल के कद्दावर नेता हैं नरेंद्र सिंह