भोपाल। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह पर फिर जुबानी हमला बोला(jitu patwari targets cm shivraj singh ) है. जीतू पटवारी ने कहा कि जिस तरह बिजली कंपनियां लोगों को भारी भरकम बिल थमा रही हैं, उसे देखते हुए इनका नाम शिवराज विद्युत उगाही केंद्र किया जाए.
विद्युत कंपनियों का नाम शिवराज विद्युत उगाही केंद्र किया जाए
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की कंपनियों का नाम शिवराज विद्युत उगाही केंद्र कर दिया जाए. क्योंकि इन कंपनियों के जरिए केवल उगाही (jitu patwari heavy electricity bills) की जा रही है . जनता को भारी-भरकम बिल दिए जा रहे हैं. पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है, कि वे आदिवासी क्षेत्रों में जाकर आंख खोलो यात्रा शुरू करें, जिससे उन्हें वास्तविकता का पता चले.
मुंह चलाना बंद करें और आंख खोलें सीएम
जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सरकार की मंत्री ताबीज पहनने की बात कह रही हैं. केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट में मध्य प्रदेश कई मामलों में नंबर वन बन गया है. आदिवासियों पर अत्याचार का मामला हो या फिर महिलाओं पर अत्याचार के मामले हों ,सभी में मध्य प्रदेश आगे होता जा रहा है. पटवारी ने कहा कि शिवराज जी से अनुरोध है कि वो मुंह चलाना बंद करें और आंखें खोलें. केंद्र सरकार की कई रिपोर्टों में इस बात का खुलासा हो चुका है कि मध्य प्रदेश कई क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है और कहां आगे है. केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट मध्य प्रदेश सरकार पर तमाचा है.