भोपाल। कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे, इस दौरान उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''जब कांग्रेस की सरकार थी तो कहते थे कि किसानों के हक के लिए सड़कों पर उतर जाऊंगा, लेकिन आज खुद वह उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने किसानों के साथ छलावा किया है. लेकिन अब खुद की सरकार में रहते हुए सिंधिया कुछ नहीं कर पा रहे हैं और शायद यही वजह है कि डर के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सुरक्षा कवच के बीच ग्वालियर पहुंचे हैं.''
जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी की बात करने वाले सिंधिया अब किसानों के साथ ही धोखा करने वाली सरकार के साथ हैं. किसानों को बिजली मिल रही थी. लेकिन अब सरकार बदलने के बाद सब बंद हो गया है.''