भोपाल। प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. पटवारी का कहना है कि इतने शक्तिशाली मंत्रियों के बावजूद कोरोना से युद्ध में सरकार सुपर फ्लॉप हो रही है.
शक्तिशाली मंत्रिमंडल के बावजूद कोरोना से लड़ने में सुपर फ्लॉप शिवराज सरकारः जीतू पटवारी - bhopal news
पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए प्रदेश सरकार को सुपर फ्लॉप सरकार बताया है.
जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज, गृहमंत्री शिवराज, स्वास्थ्य मंत्री शिवराज, खाद्य मंत्री शिवराज, कानून मंत्री शिवराज, जेल मंत्री शिवराज इतने शक्तिशाली मंत्रियों के बावजूद कोरोना से युद्ध में सरकार सुपर फ्लॉप है और ये सरकार 'भगवान भरोसे' चल रही है.
इससे पहले भी पूर्व मंत्री और राऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीतू पटवारी ने इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सही फैसले लेने की मांग की थी.