मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जूते-डंडे मारना बीजेपी का संस्कार, हिंसा-नफरत पर है भरोसाः जीतू पटवारी - भोपाल

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसा और नफरत की राजनीति करती है. यही इनका काम है, जिसे जनता जान चुकी है.

खेल मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Nov 4, 2019, 8:38 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसा और नफरत पर भरोसा करती है. इनका चरित्र जनता देख रही है. ये दोहरी राजनीति करते हैं, लेकिन जनता इस बात को जान चुकी है.

जीतू पटवारी का आकाश विजवयर्गीय पर पलटवार

जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के लोग जूते-डंडे मारते हैं, खाली हाथ नहीं आते हैं. यही इनका संस्कार है, ऐसा ही इनका चरित्र भी है. पटवारी ने कहा कि बीजेपी मुंह में राम बगल में छुरी वाली राजनीति करती है. जो जनता देख रही है. ये लोग महात्मा गांधी को भी पूजते हैं और उनके हत्यारे को भी.

मंत्री ने कहा कि बीजेपी केवल नफरत की राजनीति करती है और इसी आधार पर आगे बढ़ रही है. बता दें कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर कहा था कि अगर सरकार ने किसानों का कर्जमाफ नहीं किया तो हम खाली हाथ नहीं आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details