मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी पर जमकर बरसे मंत्री जीतू पटवारी, कहा-किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही बीजेपी - विधानसभा

मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से जो वादे किए हैं उनमें एक-एक वादा पूरा किया जाएगा. जबकि बीजेपी की लड़ाई तो सड़क से लेकर सदन में दिख रही है.

jitu patwari
जीतू पटवारी, उच्च शिक्षा मंत्री

By

Published : Dec 19, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 3:32 PM IST

भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सदन में किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहा है. हमने जो वादे किसानों से किये हैं, वो सभी वादे पूरे किए जाएंगे. कमलनाथ सरकार किसानों के हित की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो-जो वादे किए हैं. उनमें एक-एक वादा पूरा किया जाएगा. चाहे वो कर्जमाफी हो या मुआवजा राशि का. कर्जमाफी तो सरकार ने शुरु कर दी है. जिसका दूसरा चरण भी शुरु हो चुका है. प्रदेश के किसानों के लिए सरकार हर वो प्रयास करेगी जो किसानों के लिए जरूरी है.

जीतू पटवारी, उच्च शिक्षा मंत्री

केंद्र नहीं दे रहा राज्य के हक की राशि
जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की कमलनाथ सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र से जो राशि किसानों के हक के लिए मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 हजार घोषणाएं कर सिर्फ मुंह चलाया है. लेकिन उन घोषणाओं को पूरा नहीं किया है. उन्हें ये मुंह केंद्र सरकार के सामने चलाना चाहिए ताकि प्रदेश के हक का पैसा उसे मिल सके.

आपसी लड़ाई में उलझी है बीजेपी
मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की आपसी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक दिख रही है. नेता प्रतिपक्ष बोलने खड़े होते हैं तो दूसरे विधायकों को सदन में शांति बनाए रखनी चाहिए. लेकिन जैसे ही नेता प्रतिपक्ष बोलते हैं तो दूसरे नेता हंगामा करने लगते हैं. जब बीजेपी सदन में ही एकजुट नहीं है तो फिर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधने का कोई मतलब नहीं है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details