भोपाल। बीजेपी के दो विधायकों के द्वारा कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट करने के बाद कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है. मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हमने अपना बहुमत सिद्ध कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को देश की जनता घुटनों के बल चलाएगी. जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम कमलनाथ कह चुके है कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बहुमत में है चाहे तो किसी भी प्लोर पर टेस्ट करा ले.
बीजेपी विधायकों के सर्मथन के बाद उत्साह में कांग्रेस, जीतू पटवारी ने कहा पूरे दम से चलेगी कमलनाथ सरकार - हिन्दी न्यूज
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कमनलाथ सरकार बहुमत में है यह बात सिद्ध हो चुकी है. बीजेपी की सच्चाई देश की जनता जान चुकी है. इसलिए बीजेपी जितनी तेजी से उपर गई है उतनी ही तेजी से नीचे भी गिरेंगी.
मंत्री पटवारी ने कहा कि देश ने बीजेपी को पूर्म बहुमत दिया है. लेकिन बीजेपी लगातार उसका दुरुपयोग कर रही है. कर्नाटक में बीजेपी ने विधायकों की खरीददारी कर सरकार गिराई. लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं चलेगा. हमारी सरकार स्थिर थी और पूरे पाच साल चलेगी.
गोपाल भार्गव ने कहा कि था कि उनके नंबर 1 और नंबर 2 आदेश दे तो कमलनाथ सरकार गिरा देंगे. लेकिन आज उन्होंने सदन में कांग्रेस की ताकत देख ली है. हम किसी को चुनौती नहीं दे रहे हैं लेकिन इतना जरुर कहते है कि हमारी सरकार से किसी फ्लोर पर टेस्ट करा लिया जाए हम अपना बहुमत सिद्ध करने को तैयार है और यह हमने फिर से सिद्ध कर दिया है.