भोपाल। आईफा अवॉर्ड पर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, आईफा अवॉर्ड में खर्च होने वाली राशि भी कोरोना वायरस से निपटने में खर्च की जाएगी. जिस पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा. तो बीजेपी ने भी लगे हाथ पलटवार कर दिया.
जीतू पटवारी ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, आखिर सरकार बताए कि कमलनाथ सरकार ने कितना पैसा आईफा अवॉर्ड के लिए खर्च किया या कितनी राशि आईफा अवॉर्ड के लिए स्वीकृत की. पूर्व मंत्री ने सीएम शिवराज से सवाल करते हुए कहा कि, सिर्फ ओछी राजनीति के लिए सरकार इस तरीके के अनर्गल आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सीएम शिवराज में यही अंतर है, कमलनाथ काम करके दिखाते हैं और सीएम शिवराज मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाते हैं.