मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'MP की सरकार गिराने में BJP को लेने पड़ेंगे सात जन्म, यह कुमारस्वामी की नहीं कमलनाथ की सरकार' - मंत्री जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कर्नाटक की सरकार गिरने पर बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश की सरकार नहीं गिरा सकती, क्योंकि यहां कुमारस्वामी की नहीं कमलनाथ की सरकार चल रही है, जिसे गिराने के लिए बीजेपी को सात जन्म लेने पड़ेंगे.

जीतू पटवारी

By

Published : Jul 24, 2019, 2:20 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 2:18 PM IST

भोपाल।कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिरने पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया. जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी को जब-जब अवसर मिला है, उसने लोकतंत्र में सत्ता का लाभ उठाकर सरकारें गिराई हैं. कर्नाटक, गोवा इसके उदाहरण है. लेकिन मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार है जिसे गिराने के लिए बीजेपी को सात जन्म लेने पड़ेंगे.

मंत्री जीतू पटवारी का बीजेपी पर पलटवार

जीतू पटवारी ने कहा कि देश ने लोकसभा चुनाव में मोदी पर भरोसा कर इतना बड़ा बहुमत देकर देश की सत्ता सौंपी. लेकिन बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. कर्नाटक में पूरे देश ने देखा कि कैसे विधायकों की खरीददारी कर कर कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार गिरा दी गई. बीजेपी अब विधायकों की खरीददारी करने वाली संस्था बन गई है.

'मध्यप्रदेश की सरकार नहीं गिरा सकती बीजेपी'
जीतू पटवारी ने कहा कि इस बात में कोई संशय नहीं है कि बीजेपी तोड़-फोड़ की राजनीति करती है, लेकिन मध्यप्रदेश की सरकार कुमारस्वामी की सरकार नहीं है जिसे गिरा दिया जाए. यह कमलनाथ की सरकार है जिसे गिराना बीजेपी के बस की बात नहीं. उन्होंने कहा बीजेपी ने यह बता दिया है कि वह किस हद तक विधायकों की खरीददारी कर सकती है. लेकिन मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराना उनके बस की बात नहीं है.

Last Updated : Jul 24, 2019, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details