भोपाल। सीएम शिवराज का दोहरा चरित्र (Cm Shivraj Singh Chouhan) समझ से परे है. मुख्यमंत्री ने हर नागरिक पर 35 हजार रुपए का कर्ज चढ़ा दिया है. गृहमंत्री कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से राजनीतिक रंजिश निकाल रहे हैं.बीजेपी पर ऐसे ही तीखे हमले पूर्व मंत्री और एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने किए. जीतू पटवारी ने कहा कि कब्जे की सरकार और डाके की सरकार को जनता सबक सिखाएगी.
जब विकास नहीं तो कर्ज क्यों ?
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह का दोहरा चरित्र(Shivraj Double Standard) सामने आ गया है. एक तरफ मुख्यमंत्री कर्ज पर कर्ज लिए जा रहे हैं. विकास के बड़े बड़े दावे करते हैं. भरी सभा में पूछते हैं कि प्रदेश के विकास के लिए कर्ज लू या नहीं. जीतू पटवारी ने कहा कि आज प्रदेश का हर व्यक्ति 35 हजार रुपए का कर्जदार है. सरकार को हर साल 18 हजार करोड़ रुपए कर्ज की किश्त के रूप में चुकाने पड़ते हैं. दूसरी तरफ शिवराज सिंह कहते हैं कि अफसर उन्हें सचिवालय में सब हरा भरा बताते हैं, कि प्रदेश बहुत तरक्की कर रहा है. सब ठीक चल रहा है. लेकिन जमीन पर आम लोगों से मिलने के बाद हकीकत कुछ और ही होती है. पूर्व मंत्री ने पूछा कि जब हकीकत कुछ और है तो फिर सीएम शिवराज ने इतना कर्ज क्यों लिया.
'बदलापुर के राजा हैं गृहमंत्री'