भोपाल। अपने बयानों और अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा 3 दिन से वेबिनार कर रही है, ये सिर्फ हेडलाइन बनाने के लिए किया गया है. 15 साल का शिवराज सरकार का कार्यकाल सबने देखा है'.
जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- हेडलाइन बनाने के लिए हुआ वेबिनार - मध्यप्रदेश उपचुनाव
सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश वेबिनार को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि, ये कार्यक्रम सिर्फ हेडलाइन बनाने के लिए किया गया है.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
'15 लाख मजदूर सरकारी आंकड़ों के हिसाब से बाहर से आए हैं. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 50 फीसदी लोगों को राशन दिया जाता है. मतलब आधा प्रदेश गरीब है. प्रदेश सरकार हर परिवार के साथ धोखा कर रही है. जिस सेक्टर से ज्यादा रोजगार पैदा होगा, उसका बजट सरकार ने घटा दिया है. ऐसे कैसे मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर होगा'.
साथ ही जीतू पटवारी ने कहा, 'भाजपा को जनता ने नकार दिया था, लेकिन पीछे के रास्ते से बीजेपी ने फिर सरकार बना ली. कांग्रेस चुनाव आयोग से जल्द चुनाव करवाने की मांग कर रही है'.