Reliance Jio का सर्वर हुआ ठप, यूजर्स नहीं कर पा रहे किसी सर्विस का इस्तेमाल - जिओ सर्वर ठप
देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio जहां यूजर्स के लिए डेली कोई न कोई अच्छी खबर लेकर आती है. वहीं आज यूजर्स इसकी वजह से काफी परेशान है क्योंकि अचानक से Jio का सर्वर बिल्कुल डाउन हो गया है और यूजर्स इसकी किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं पा रहे. Jio यूजर्स ने सर्वर डाउन होने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है.
भोपाल। दो दिन पहले फेसबुक, इंस्ट्राग्राम का सर्वर डाउन होने के बाद अब मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में रिलाइंस जिओ का नेटवर्क ठप होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी. बुधवार सुबह करीब 9 बजे Jio का नेटवर्क अचानक चला गया. रिलाएंस जिओ के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सर्वर में टेक्नीकल प्राॅब्लम आने की वजह से पूरे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नेटवर्क प्रभावित हुआ है, हालांकि इसे जल्द दुरूस्त कर लिया जाएगा
सुबह सवा 9 बजे से Jio नेटवर्क हुआ ठप
रिलाएंस जिओ का नेटवर्क सुबह करीब सवा नौ बजे डाउन हो गया. नेटवर्क में गड़बड़ी की वजह से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के करीब साढ़े तीन करोड़ उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी. उपभोक्ता न तो किसी को काॅल कर सके और न ही काॅल रिसीव हो सके. इंटरनेट की सुविधाएं भी उपभोक्ताओं को नहीं मिल सकी. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के अलावा कई अन्य राज्यों में भी जिओ के नेटवर्क में समस्या आ रही है.
अधिकारी बोले, जल्द होगी समस्या दूर
इसको लेकर रिलाइंस जिओ के अधिकारियों से संपर्क किया गया. रिलाइंस जिओ के आला अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया .कि सर्वर में टेक्नीकल गिलिस्ट्स आने से यह समस्या पैदा हुई है. इसे दूर करने के लिए टेक्टनीशियन कोशिश में जुटे हुए हैं.
Facebook का सर्वर भी हुआ था डाउन
दो दिन पहले सोमवार को व्हाॅट्सअप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम की सर्विसेस भी प्रभावित हुई थीं.