भोपाल।बैरागढ़ थाना क्षेत्र के मछली मार्केट में एक बड़ा ही संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक घर में बच्चों की लड़ाई ने विकराल रूप ले लिया और बच्चों के झगड़े में जेठ-जेठानी ने देवरानी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जेठ-जेठानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बच्चों की लड़ाई में जेठ-जेठानी ने देवरानी पर केरोसिन डाल लगाई आग, हालत गंभीर - देवरानी पर केरोसिन डाला
भोपाल में बच्चों की लड़ाई को लेकर जेठ-जेठानी ने मिलकर देवरानी पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद महिला की हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जेठ-जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है.
जेठ-जेठानी ने किया देवरानी को आग के हवाले
बच्चों के बीच हुई लड़ाई तब और बढ़ गई, जब इसमें बड़े भी कूद पड़े और जेठ-जेठानी ने मिलकर देवरानी के ऊपर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक महिला आग से लगभग 70 प्रतिशत जल गई है. जैसे ही आस-पड़ोस वालों ने ये घटना देखी महिला को आनन-फानन में हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां महिला का इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.