मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने लंदन में दिया "वसुधैव कुटुम्बकम्" का संदेश - bhopal news

प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी लंदन के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने दुनिया को महात्मा गांधी के सिद्धांतों को महत्व बताया. साथ ही लोगों को मध्यप्रदेश आने का न्यौता दिया

जीतू पटवारी का लंदन दौरा

By

Published : Sep 20, 2019, 9:30 AM IST

भोपाल : उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के हेड ऑफ कम्युनिकेशन श्री स्टूअर्ट ‍गिबलिन से साक्षात्कार के दौरान 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत एवं भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम् का भाव रखने वाली संस्कृति है. हम पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने कहा कि इस सृष्टि में कहीं भी, किसी प्रकार की नफरत के लिये स्थान नहीं है.


जीतू पटवारी ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि पूरे विश्व ने उनके सिद्धांतों को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को यह समझना आवश्यक है कि परिवार और देश की उन्नति तभी सम्भव है, जब हमें स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण में रहे.


उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भारत ने योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का संदेश पूरे विश्व में दिया है. श्री पटवारी ने आव्हान करते हुए कहा कि भारत के ह्रदय स्थल मध्यप्रदेश में जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details