भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विशेष रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से जारी जंग में हर शख्स एक कोरोना वॉरियर है. पीएम मोदी के रेडियो शो 'मन की बात' के 63वें संस्करण के बाद प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसा है.
'मन की बात' यानि किस्से-कहानियां और बच्चों का टाइम पासः जीतू पटवारी - मन की बात यानि किस्से कहानियां
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज रेडियो पर प्रसारित पीएम मोदी के रेडियो शो 'मन की बात' को बच्चों का टाइम पास बताया.
!['मन की बात' यानि किस्से-कहानियां और बच्चों का टाइम पासः जीतू पटवारी jitu patwari on Man Ki Baat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6946575-thumbnail-3x2-jitu.jpg)
जीतू पटवारी ने ट्वीट में लिखा- 'मन की बात यानि किस्से-कहानियां और बच्चों का टाइम पास. आज बच्चों को माननीय मोदी जी की मन की बात में बहुत आनंद आया, बच्चे कह रहे थे ऐसी कहानियां रोज सुनाया करो.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई लोगों द्वारा संचालित है. इस लड़ाई में हर भारतीय एक सैनिक है. पीएम ने कहा कि पिछली बार रमजान मनाते समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि इस बार रमजान के दौरान इतनी मुश्किलें होंगी. इस रमजान को संयम, सद्धभावना और सेवा भाव का प्रतीक बनाएं, इस बार हम पहले से अधिक इबादत करें, ताकि दुनिया को ईद के समय तक कोरोना वायरस से मुक्त किया जा सके.