कोटा.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परीक्षा परिणाम आज सुबह 10:00 बजे जारी कर दिया है (JEE ADVANCED 2022 Result Declared). कोटा की कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहे मयंक मोटवानी ऑल इंडिया रैंक पांचवी लेकर आए हैं. वे बीते 2 सालों से वह कोटा के ही कोचिंग संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. मयंक का कहना है कि कोटा आगे बढ़ अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए मोटिवेट करता है.
रोजाना 8 से 9 घंटे स्टडी की:मयंक कहते हैं- सभी राज्यों के टॉपर्स आपको यहां इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते मिल जाएंगे. ऐसे स्टूडेंट्स के बीच रहने से आपको बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता है और सभी एक दूसरे से बेहतर करने की कोशिश करते हैं. मयंक का कहना है कि कोटा की कोचिंग की एक्सपीरियंस फैकल्टी के सपोर्ट के चलते ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं. मयंक ने यह भी बताया कि अक्सर स्टूडेंट यह गलती कर बैठते हैं कि किसी एक सब्जेक्ट पर फोकस के चक्कर में दूसरे सब्जेक्ट पर ध्यान नहीं देते, लेकिन मैंने स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़ाई करता था और तीनों विषयों को बराबर समय देता था. डेली होमवर्क के अलावा रिवीजन और बार बार क्वेश्चंस को सॉल्व करने की प्रेक्टिस करता था. रोज करीब 8 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता था.