मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राहुल गांधी को वित्त की समझ नहीं इसलिए किया कर्जमाफी का ऐलान- जयंत मलैया - बीजेपी

पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने आचार संहिता का हवाला देकर कर्जमाफी की प्रक्रिया रोकने को सरकार की नाकामी बताया है.

पूर्व मंत्री जयंत मलैया

By

Published : Mar 25, 2019, 2:29 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने सवाल उठाते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों का वेतन निर्धारित समय पर होना चाहिए था, ताकि बकाया एरियर उन्हें समय पर मिल सके. मलैया ने कहा कि सातवें वेतनमान के तहत वेतन का समय निर्धारण ना होने के चलते ही 41 फीसदी कर्मचारियों को एरियर नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व मंत्री जयंत मलैया

मलैया ने आचार संहिता का हवाला देकर कर्जमाफी की प्रक्रिया रोकने को सरकार की नाकामी बताया है. उन्होंने कहा है कि जो पहले से घोषणा लागू हो चुकी थी उस पर आचार संहिता कैसे लागू होगी. जयंत मलैया ने राहुल गांधी की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें वित्त प्रबंधन की समझ नहीं है, इसलिए बिना विस्तृत जानकारी के कर्जामाफी का ऐलान कर दिया था.

जयंत मलैया ने दावा किया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. जिसका मुख्य कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए खूब काम किया है. 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों को लाभ मिला है. मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान में पहली बार हमला किया है, जिससे सेना का मनोबल बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details