भोपाल। राजधानी भोपाल में पकड़े गए जेएमबी के आतंकियों के बाद राजधानी सहित पूरे मध्यप्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर है. मध्यप्रदेश में गृह विभाग द्वारा प्रदेश के सभी थानों में इस तरह के संदिग्ध लोगों की जानकारी देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. भोपाल ऐशबाग थाना प्रभारी का कहना है कि क्षेत्र में कोई गली, कोई मकान ऐसा नहीं छोड़ेंगे, जिसका वेरिफिकेशन नहीं होगा. भोपाल का ऐशबाग क्षेत्र घनी आबादी का क्षेत्र है और ऐसे में इस तरह से संदिग्ध लोगों के वहां पकड़े जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
किरायेदारों का हो रहा वेरिफिकेशन
भोपाल में जेएमबी संगठन के आतंकियों को ऐशबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. यह घनी आबादी का क्षेत्र है, जहां काफी संख्या में इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स करने वाले छात्र किराए पर रहते हैं. भोपाल स्टेशन के करीब और शहर के बीच में होने की वजह से बाहर से भोपाल पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राएं काफी संख्या में क्षेत्र में किराए पर रहते हैं. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अलर्ट मोड पर है, इस पूरे क्षेत्र में तेजी से पुलिस वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है. मकान मालकिन, जिनके मकान में यह लोग किराए पर रहते थे, अभी प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. पूरे मामले में एटीएस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.