भोपाल। मध्य प्रदेश की आधी आबादी की जिंदगी में जल जीवन मिशन ने बड़ा बदलाव लाने का काम किया है, क्योंकि राज्य के 3100 से ज्यादा गांव के घर-घर तक पानी पहुंचने लगा है, देश के हर हिस्से की तरह मध्य प्रदेश के भी ग्रामीण अंचल में जल प्राप्ति के साधन के रूप में नदी, तालाब, कुआं और बाबड़ी ही रहे हैं.
ग्रामीणों को नल कनेक्शन से मिल रहा जल
वक्त का पहिया घूमने के साथ धीरे-धीरे हैण्डपम्प और ट्यूबवेल का प्रचलन बढ़ा, इससे हमारी आधी-आबादी (महिला वर्ग) के परिश्रम में कुछ कमी तो आई, लेकिन उन्हें पेयजल की कठिनाई और समस्या से पूरी तरह मुक्ति नहीं मिल सकी, अब जल जीवन मिशन ग्रामीण आबादी को नल से जल देकर उनके जीवन में बदलाव ला रहा है, राज्य में जून 2020 से गांव के हर घर में नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने का सिलसिला प्रारम्भ हुआ, अब सभी जिलों की ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन से जल मुहैय्या करवाने का कार्य जारी हैं.
आंगनबाड़ी केंद्रों में भी मिला योजना का लाभ
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण आबादी के घरों में नल से जल देने की व्यवस्था सहित स्कूल और आंगनबाड़ियों में भी पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं, इस मिशन का लक्ष्य, प्रत्येक ग्रामीण परिवार, आंगनबाड़ी और स्कूल में गुणवत्तापूर्ण और पर्याप्त जल की आपूर्ति करना है.
जल जीवन मिशन के तहत 3193 गांवों में दिया गया नल कनेक्शन