भोपाल।राम मंदिर निर्माण पर मध्य प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार पलटवार का दौर शुरु हो गया है. दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के मुहूर्त पर सवाल उठाए हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया. पवैया ने ट्वीट कर कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेसियों के समर्थन या विरोध का अब कोई मायना नहीं है.
जयभान सिंह पवैया ने लिखा कि राम मंदिर पर फैसला आने के पहले इनमें से कौन ऐसा माई का लाल है जिसने राम मन्दिर गर्भ ग्रह पर ही बनने का दावा किया हो. आतंकियों के वध पर रोने वाले, आप कार सेवकों के बलिदान पर एक शब्द भी नहीं बोले थे. वही उन्होंने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर भी निशाना साधा. पवैया ने लिखा कि अगर ओवैसी की वजह से ही रामभक्त जगे रहे. क्योंकि आपके मुंह से कंस, शिशुपाल और दुर्योधन की तरह वाक्य निकलते थे.