भोपाल। Jabalpur Urea मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पोषण आहार के बाद यूरिया घोटाला भी शिवराज सरकार (Shivraj Government) के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. (Jabalpur fertilizers Scam)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर संभाग में यूरिया घोटाले को लेकर शनिवार को रिव्यू बैठक ली. (CM Shivraj Singh Chouhan Meeting) सीएम की सख्ती के बाद भी दो गोडाउन में सिर्फ 129 मीट्रिक टन खाद मिली है. जबलपुर संभाग के कमिश्नर ने बताया कि दो स्तर पर फिर से कार्रवाई की जा रही है. अभी 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. (jabalpur urea scam)
अधिकारियों की आपात बैठक:जबलपुर संभाग में किसानों को बांटने के लिए आई 2600 मेट्रिक टन यूरिया में से 890 टन यूरिया गायब होने पर सरकार ने सख्ती दिखाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस मामले में सीधे एफआईआर करने के निर्देश जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा (Umesh Joga) को दिए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी, इसमें जबलपुर से भी वीसी के माध्यम से संभाग के आला अधिकारी जुड़े.(jabalpur urea missing)