भोपाल/इटारसी। यूक्रेन पर मिसाइलों से हमले हो रहे हैं और इन हमलों ने यूक्रेन में पढ़ाई करने गए बच्चों के परिजनों की चिंता बढ़ा दी है. मगर वहां पढ़ाई करने वाले कई छात्र निश्चिंत हैं, उन्हीं में से एक हैं मध्य प्रदेश के इटारसी की तनुजा पटेल. वह यूक्रेन में एमबीबीएस-एमडी की पढ़ाई पूरी कर रही हैं. तनुजा पटेल के पिता बलराम पटेल शिक्षक हैं और मां ममता गृहिणी हैं. तनुजा यूक्रेन के पोलतवा विश्वविद्यालय में छह वर्षीय एमबीबीएस-एमडी के पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रही हैं और उसकी पढ़ाई पूरी होने में महज दो माह ही बचे हैं. वह जल्दी देश लौटने का सोच रही थीं, मगर अचानक वहां के हालात बिगड़े हैं.
बच्चों को लेकर परिजन चिंतित
तनुजा के मामा मनोज सारन जो इटारसी के सूरजगंज में रहते हैं, बताते हैं कि उनकी भांजी छह साल पहले आईपीएस इटारसी से 12 वीं तक पढ़ी उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए यूक्रेन चली गई. उन्होंने बताया कि तनुजा का डिग्री कोर्स पूरा होने में केवल दो महीने का समय शेष है. हमने वर्तमान स्थिति को देखते हुए पोलतवा विश्वविद्यालय प्रबंधन से भी बात की है, उन्होंने कहा कि घबराने की बात नहीं है. पोलतवा शहर बॉर्डर से 490 किमी दूर है, हम बच्चों का पूरा ध्यान रख रहे हैं, वे सुरक्षित हैं. मनोज ने बताया कि बीते रोज तक चिंता तो थी, मगर अब रूस द्वारा यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला किए जाने के बाद चिंता पहले से कहीं ज्यादा होने लगी है. तनुजा से सुबह ही रूस का हमला होने से पहले वीडियो कॉल पर बात हुई, वह यही कह रही थीं कि आप लोग चिंता मत करिए.