भोपाल।देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव की धूम अब भारत और विदेशों तक ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी गूंज रही है. (Azadi Ka Amrit Mahotsav). अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से यूरोपियन स्पेस एजेंसी की एक वैज्ञानिक सामंथा क्रिस्टोफेरोटी (Samantha Cristoforetti) ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारत को बधाई दी. साथ ही यह भी कहा की दुनिया की सभी बड़ी अंतरिक्ष एजेंसियां पिछले कई दशकों से इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो (ISRO) के साथ मिलकर काम कर रही हैं. आगे भी कई अंतरिक्ष मिशन में हम सब इसरो के साथ काम करेंगे.(75th Independence Dey) (International Space Station) (Samantha Cristoforetti Video) (ISRO Space Flag Hoisting )
अमृत महोत्सव की गूंज से देश की बढ़ती ताकत: देश में आजादी के 75वीं सालगिरह सबसे जादा यादगार तब बन गई जब अंतरिक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव (AZADI KA AMRIT MAHOTSVA) की गूंज सुनाई दी. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर से भारत के लिए बधाई संदेश का एक विडियो मैसेज ट्वीट किया गया है. इसे इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. इस मौके पर यूरोपियन स्पेस एजेंसी की वैज्ञानिक सामंथा क्रिस्टोफेरोटी ने नासा (NASA) और इसरो (ISRO) को बधाई दी. अंतरिक्ष में अमृत महोत्सव की गूंज देश की बढ़ती ताकत को दर्शाती है. साथ ही बताता है कि नया भारत कितना मजबूत और सशक्त है.(75th Independence Dey) (International Space Station) (Samantha Cristoforetti Video)