मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

साबुत मिला 1000 साल पुराना मुर्गी का अंडा: इजरायली Archaeologists की दुर्लभ खोज

इजरायल में 1000 साल पुराना अंडा मिलने का दावा किया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि ये साबुत मिला था. हालांकि सफाई के दौरान ये टूट गया, लेकिन अभी भी इसका कुछ हिस्सा साबुत बचा हुआ है. इजराइली ऑर्कियोलॉजी के हवाले से अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने ये रिपोर्ट जारी की है.

1000 years old whole egg
1000 साल पुरान अंडा

By

Published : Jun 10, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 7:21 AM IST

भोपाल। एक बार फिर अंडे का फंडा सुर्खियों में है. दावा किया जा रहा है कि इजरायल में 1000 साल पुराना मुर्गी का अंडा मिला है, वो भी साबुत. यह दुनिया के सबसे पुराने अंडों में से एक बताया जा रहा है. लेकिन सफाई करने के दौरान ये दुर्लभ अंडा टूट गया. बताया जा रहा है कि ये अंडा 10वीं शताब्‍दी का है. ये दुर्लभ अंडा इजरायल के यावने शहर में खुदाई के दौरान मिला था.

1000 साल पुराना अंडा साबुत मिला

साबुत मिला 1000 साल पुराना मुर्गी का अंडा

इजरायल के पुरातत्‍व विभाग के विशेषज्ञ डॉक्‍टर ली पेरी गाल के मुताबिक यह सिर्फ इजरायल के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए दुर्लभ खोज है. अंडे के छिलके खुदाई के दौरान कई बार मिले हैं. वे भी हैरान करते हैं. लेकिन इस बार पूरा साबुत अंडा मिला है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. अब पूरी दुनिया की नजर इस अंडे पर है. इससे पहले इजरायल में पुराने अंडे के छिलके कई बार मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरा अंडा 10वीं शताब्‍दी के एक पुरातात्विक स्‍थल से मिला है.

कैसे 1000 साल तक साबुत बच गया अंडा ?

दरअसल इस जगह पर आर्कियोलॉजिस्ट को इस्‍लामिक काल का एक मलकुंड मिला है. जिसकी खुदाई हो रही थी. तभी इस अंडे पर उनकी नजर पड़ी. इजरायली आर्कियोलॉजिस्ट अल्‍ला नागोरस्‍की ने कहा, 'यह अंडा साबुत इसलिए बचा रहा क्‍योंकि ये इंसानी मल के बीच मे पड़ा रहा. यही कारण है कि ये करीब 1000 साल तक साबुत बच गया.

अंडा टूट गया, लेकिन जांच के रास्ते खोल गया

आर्कियोलॉजिस्ट अल्‍ला ने कहा, आमतौर पर अंडे इतने समय तक तो आज के सुपर मार्केट में भी साबुत नहीं बचते. ऐसे में 1000 साल पुराने अंडे का साबुत मिलना हैरानी और खुशी दोनों देते हैं. लेकिन ये अंडा अब टूट गया है. इसके अंदर की चीजें बाहर आ गई हैं. फिर भी कुछ हिस्‍सा बचा हुआ है. इससे भविष्‍य में अंडे की और ज्‍यादा जांच की जा सकेगी.

Last Updated : Jun 11, 2021, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details