भोपाल/रायसेन। ISIS की गतिविधियों ( ISIS Module Case ) से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को 6 राज्यों में संदिग्धों के 13 ठिकानों पर सर्चिंग की. सर्चिंग में संदिग्ध दस्तावेज और सामग्री बरामद हुई है. NIA की सर्चिंग में मध्य प्रदेश के भोपाल और रायसेन जिले भी शामिल हैं. इस दौरान NIA ने भोपाल के गांधीनगर इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. भोपाल के अलावा रायसेन से भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि एजेंसी को इन शहरों से क्या मिला है. सर्चिंग के बारे में जानकारी NIA ने ट्वीट कर दी है. गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सर्चिंग की गई है.
देश के 6 राज्यों में एनआईए का छापा, तमिलनाडु और गुजरात में एक-एक संदिग्ध गिरफ्तार
रायसेन सिलवानी में एनआईए का छापा:रायसेन जिले की सिलवानी थाने में उस समय हलचल बढ़ गई, जब एनआईए की टीम कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने में लेकर आई. एनआईए की टीम 3 लग्जरी प्राइवेट गाड़ी से आई, जिसमें अधिकारी भी मौजूद रहे. फिलहाल जांच टीम अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है, सुबह 7 बजे से कार्रवाई की जा रही है. रायसेन में सिलवानी के वार्ड क्रंमांक 12 नूरपुरा में (NIA) एनआईए की टीम ने छापा मारा, जहां से 3-4 लोगों से थाने में पूछताछ जारी है. जांच टीम ने नूरपुरा में जुबैर मंसूरी के घर छापा मार कर उसे हिरासत में लिया है. जुबैर भोपाल स्थित मदरसा में पढ़ाता है. फिलहाल NIA की ओर से इसकी अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.