उज्जैन।यूपीएससी ने अपने 2021 MAINS के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. परिणामों में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के रहने वाले ऐश्वर्य वर्मा का नाम टॉप 5 रैंकर्स में शामिल है. ऐश्वर्य की सफलता पर सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. ऐश्वर्य की यूपीएससी में 4TH रैंक है ऐश्वर्य से पहले टॉप 3 में टॉप 1 श्रुति शर्मा, टॉप 2 में अंकिता अग्रवाल, टॉप 3 में गामिनी सिंगला रही हैं. इसके अलावा भी मध्यप्रदेश के कई एप्लीकेंट्स ने भी यूपीएसपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
परिवार के साथ बरेली में हैं ऐश्वर्य:
ऐश्वर्य अभी बरेली में अपनी फैमिली के साथ है. हालांकि उज्जैन उनका होम टाउन रहा है. उनके पिता बैंक ऑफ बड़ोदा में जॉब करते हैं और उनका ट्रांसफर होता रहता है. ऐश्वर्य ने बताया कि उनका होम टाउन उज्जैन है जहां वे महानंद नगर में रहते हैं. उनकी प्रारंभिक और स्कूली शिक्षा उज्जैन, नीमच और कटनी से ही हुई है. ऐश्वर्य ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि यह मेरा ये चौथा अटेम्प्ट था और यह सब बाबा महाकाल के आशीर्वाद से संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि में अगले 10 से 12 दिनों में वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आएंगे.इसके अलावा ऐश्वर्य अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, माता-पिता और दोस्तों को देते हैं.
ऐसा रहा ऐश्वर्य की सफलता का सफर:
-ऐश्वर्य ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्होंने पंथ नगर उत्तराखण्ड के एक कॉलेज में एडमिशन लिया और वहां से बी.टेक इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई की और 2017 में पास आउट हुए.
- इसके बाद वे सिविल सर्विसेज की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. 2017 से प्रयासरत ऐश्वर्य ने 2021 में यूपीएससी में रैंकर्स में टॉप 4 पर आकर सफलता हासिल की है.
-ऐश्वर्य ने बताया कि मुझे कोविड के समय दिल्ली छोडना पड़ा लेकिन मैने अपनी पढ़ाई को कंटिन्यू रखा में दिल्ली से कभी बरेली तो कभी उज्जैन में अपने होम टाउन में रहकर पढ़ाई की उसी का ये नतीजा है कि आज में आईएएस बन पाया हूं.
- यूपीएससी का परीक्षा परिणाम आने के बाद उनके तीन दोस्त अमित कन्नौज, कृष्णा मोहन सिंह और ललित ने इसकी जानकारी उनके माता पिता को दी. ऐश्वर्य बताते हैं कि उनके दोस्त उन्हें हर पल सपोर्ट करते हैं.
- ऐश्वर्य ने संदेश देते हुए यह भी कहा कि हमारी लाइफ में दोस्तों का रोल बहुत अहम होता है ज्यादा दोस्त नही लेकिन 3 से 4 भी अच्छे दोस्त आपके साथ हैं तो आप कुछ भी हासिल कर सकते है.
सीएम शिवराज ने दी बधाई:यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 4 th रैंक हासिल करने पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐश्वर्य वर्मा को शुभकामनाएं और आईएएस एग्जाम में चयनित होने पर ट्वीट कर बधाई दी है. सीएम ने लिखा है कि उज्जैन के श्री ऐश्वर्य वर्मा ने मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है, उन्हें मेरी बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं.