मध्य प्रदेश में IPS अफसरों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट - IPS AMIT SANGHI
19:21 July 23
भोपाल। राज्य शासन ने पुलिस महकमे में आधा दर्जन से ज्यादा नई पदस्थापना की है. ग्वालियर और सागर के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है. ग्वालियर की कमान 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सांघी और सागर की कमान अतुल सिंह को सौंपी गई है. ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन को पीएचक्यू भेजा गया है. नवनीत भसीन अब एआईजी पुलिस मुख्यालय संभालेंगे. एडीजी अनिल कुमार गुप्ता को भी पीएचक्यू में नियुक्त किया गया है. वो अब तकनीकी सेवाएं संभालेंगे.
राजाबाबू सिंह को एडीजी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से हटाकर सामुदायिक पुलिसिंग पीएचक्यू की जिम्मेदारी दी गई है. एडीजी ट्रेनिंग अनुराधा शंकर को संचालक पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. असित यादव को 23वीं बटालियन भोपाल से दूसरी बटालियन ग्वालियर भेजा गया. ग्वालियर की दूसरी बटालियन में कमांडेंट यूसुफ कुरैशी को 23 वीं बटालियन भोपाल का कमांडेंट बनाया गया
इन अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना
- एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग अनिल कुमार गुप्ता को एडीजी तकनीकी सेवाएं बनाया गया.
- पिछले दिनों ग्वालियर से हटाए गए आईजी राजा बाबू सिंह को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग बनाया गया. इसके पहले उन्हें संचालक मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी बनाया गया था.
- एडीजी ट्रेनिंग अनुराधा शंकर को संचालक पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
- ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को आईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया
- सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को ग्वालियर पुलिस अधीक्षक बनाया गया
- एआईजी अतुल सिंह को सागर पुलिस अधीक्षक बनाया गया
- ग्वालियर की दूसरी बटालियन में कमांडेंट यूसुफ कुरैशी को 23 वीं बटालियन भोपाल का कमांडेंट बनाया गया
- असित यादव को 23 की बटालियन भोपाल से दूसरी बटालियन ग्वालियर भेजा गया